Skip to main content

Happy Bhai Dooj - 6th November 2021 - Indian Festival Gujarat Ahmedabad

 

Bhai Dooj 2021: दिवाली के पर्व का समापन भाई दूज के दिन होता है. भाई दूज को यम द्वितीया (Yam Dwitiya 2021) के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मृत्यु के देवता यमराज और उनकी बहन यमुना के पूजन का विधान है.

आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भाई दूज का पावन पर्व मनाया जाता है. ये पर्व भाई-बहनों को समर्पित है. इस दिन प्रातःकाल चंद्र-दर्शन की परंपरा है और जिसके लिए भी संभव होता है वो यमुना नदी के जल में स्नान करते हैं. अन्य जानकारी कायस्थ समाज में इसी दिन अपने आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा की जाती है और चित्रगुप्त जयंती मनाई जाती है. 


कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाए जाने वाला हिन्दू धर्म का पर्व है जिसे यम द्वितीया भी कहते हैं. भारतीय समाज में परिवार सबसे अहम पहलू है. भारतीय परिवारों के एकता यहां के नैतिक मूल्यों पर टिकी होती है. इन नैतिक मूल्यों को मजबूती देने के लिए वैसे तो हमारे संस्कार ही काफी हैं लेकिन फिर भी इसे अतिरिक्त मजबूती देते हैं हमारे त्यौहार. इन्हीं त्यौहारों में भाई-बहन के आत्मीय रिश्ते को दर्शाता एक त्यौहार है.


भाई दूज की पौराणिक कथा (Bhai Dooj Katha 2021)
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान सुर्य और उनकी पत्नी संध्या की संतान धर्मराज यम और यमुना थे. लेकिन भगवान सूर्य के तेज को संध्या देवी सहन न कर पाई और यमराज और यमुना को छोड़ कर मायके चली गईं. वे अपनी जगह प्रतिकृति छाया को भगवान सूर्य के पास छोड़ गईं. यमराज और यमुना छाया की संतान न होने के कारण मां के प्यार से वंचित रहे, लेकिन दोनों भाई-बहन में आपस में खूब प्रेम था. युमना की शादी के बाद धर्मराज यम बहन के बुलाने पर यम द्वितीया के दिन उनके घर पहुंचे. भाई की आने की खुशी में यमुना जी ने भाई का खूब सत्कार किया. यमराज को तिलक लगा कर पूजन किया. तब से हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है.


इस साल द्वितिया तिथि 5 नवंबर रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर, 6 नवंबर शाम 7 बजकर 44 मिनट तक है. इस आधार पर द्वितीया तिथि 6 नवंबर को मानी जाएगी और भाई दूज पर्व मनाया जाएगा. ज्योतिषि के अनुसार इस दिन भाईयों को तिलक करने का शुभ मुहूर्त दिन में 01:10 से 03:21 बजे तक है.

he country will celebrate Bhaiya Dooj on November 6, and it will be observed during the Dwitiya tithi of Kartika month. According to the panchang, Bhai Dooj Aparahna timing is from 01:10 PM to 03:21 PM. On the occasion, sisters pray for the happiness and long lives of their brothers.

A Tika ceremony is held, in which sisters apply tika on the forehead of their brothers, and the latter offers gift in return. In some parts of the country Bhaiya Dooj is also known as Bhau Beej, Bhatra Dwitiya, Bhai Dwitiya and Bhathru Dwithiya.


Comments

Popular posts from this blog

World Cancer Day 4th February 2020 World#Cancer#Day#4thfebrurary2020#awareness#causes#treatment#forcancer#Modi#Multispeciality#Dental#Clinic#Vastrapur#ahmedabad#Gujarat#India#

🎉 You're Invited to the Grand Opening of Dentistium Multispeciality Dental Clinic! 🎊 Dear Friends, We are thrilled to announce the grand opening of Dentistium, your new destination for comprehensive dental care! 🌟 Join us as we celebrate the launch of our state-of-the-art multispeciality dental clinic, committed to delivering smiles that last a lifetime. 📅 Date: 14th February, 2024 🕒 Time: 09:00 AM to 01:00 PM 📍 Location: 216, Westpark Imperia, Beside Hyatt Hotel & Ahmedabad One Mall, Vastrapur, Ahmedabad, Gujarat, India

 

"Bringing in the New Year 2024 with Bright Smiles and Healthy Teeth at Modi Multispeciality Dental Clinic! Wishing you all a year filled with radiant smiles and exceptional dental care. 🦷✨ #HappyNewYear #HealthySmiles2024"